राजनीति से संन्यास लेना चाहते हैं पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यपाल कोश्यारी, प्रधानमंत्री के सामने जता चुके हैं इच्छा

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने पीएम मोदी के सामने पद छोड़ने की इच्छा जताई है| उन्होंने कहा वह शेष जीवन पढ़ने-लिखने और चिंतन मनन में बिताना चाहते हैं|


उन्होंने यह बात ट्विटर पर साझा की| राजभवन की ओर से भी इस संबंध में बयान जारी किया जा चुका है| कहा गया कि जब प्रधानमंत्री मोदी 19 जनवरी को मुंबई दौरे पर आए थे तभी राज्यपाल कोश्यारी ने उनसे राजनीतिक जिम्मेदारी से मुक्त होने की इच्छा व्यक्त की थी|
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा, महाराष्ट्र जैसे संतों, समाज सुधारकों और बहादुर सेनानियों की भूमि के राज्यसेवक या राज्यपाल के रूप में सेवा करने का अवसर मिला, मेरे लिए पूर्ण सम्मान और सौभाग्य की बात थी| मुझे प्रधानमंत्री का हमेशा स्नेह मिला| बीते 3 साल के दौरान राज्य की जनता से मिले प्यार को वह कभी नहीं भूल सकेंगे|
उत्तराखंड के सियासी हलकों में चर्चा है कि कोश्यारी 26 जनवरी के बाद राज्यपाल की कुर्सी छोड़ सकते हैं|