वन दरोगा के बेटे ने कर्ज के दबाव में दी जान, पढ़ें पूरी खबर

हल्द्वानी| हल्द्वानी में वन दरोगा के बेटे ने कर्ज के दबाव और धमकी के चलते जहर का सेवन कर अपनी जान दे दी है| वन दरोगा ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है|
जानकारी के अनुसार कमलेश सिंह देव 28 वर्ष हल्द्वानी में वन विभाग के सरकारी आवास में अपने छोटे भाई नरेश और चचेरी बहन के साथ रहता है| पिता भजन सिंह देव खटीमा में वन दरोगा के पद पर तैनात हैं और मां गांव ढोकटी तहसील कपकोट बागेश्वर में रहती है|
पुलिस के अनुसार कमलेश ने किसी काम के लिए दिल्ली निवासी युवक से दो लाख रुपये उधार लिए थे| परिजनों का आरोप है कि बीते रविवार को दिल्ली निवासी युवक का फोन आया और उसके धमकी देने के बाद कमलेश अवसाद में था| कमलेश ने अपने भाई नरेश को बताया कि एक युवक उसे परेशान कर रहा है| शाम को कमलेश ने नरेश को फोन कर कहा कि वह घर छोड़कर जा रहा है| इस पर नरेश तुरंत घर पहुंचा तो वहां कमलेश बेसुध पड़ा था| उसे निजी अस्पताल में लाया गया| जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई| सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया| कोतवाली हरेंद्र चौधरी ने कहा तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है|