विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मनाया गया लोकसंस्कृति दिवस

उत्तराखंड के गाँधी के नाम से जाने वाले स्व. इन्द्रमणि बडोनी की 101 वीं जन्मजयंती को लोक संस्कृति दिवस के रुप में धूमधाम से मनाया। लोक संस्कृति दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि दयाल सिंह भंडारी व अभिभावक रामदत्त उप्रेती, गीता रावत व विद्यालय के प्रधानाध्यापक डी.एस.गिरी जी द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती माँ की प्रतिमा व स्व.इन्द्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवन व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इसके उपरांत अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सरस्वती वंदना व स्वागत गीत सोम्या,तनु, खुशी, गात्यत्री, तनिष्का द्वारा प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने उत्तराखंड की साहित्य- संस्कृति से ओतप्रोत विविध कुमाउनी, गढ़वाली गीतों पर सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डी.एस.गिरी द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ बच्चों को लोक संस्कृति दिवस मनाये जाने व स्व.इन्द्रमणि बडोनी के व्यक्तित्व, कृतित्व पर विस्तार से जानकारी साझा की। लोक संस्कृति दिवस के सफल आयोजन में शिक्षक बलवीर सिंह, ताजदार अंसारी जी द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि दयालसिंह भंडारी जी द्वारा बच्चों को स्व. इन्द्रमणि बडोनी जी के कृतित्व से प्ररेणा लेकर अपने जीवन को सफल बनाने का निवेदन किया। कार्यक्रम का संचालन कृपाल सिंह शीला द्वारा किया गया। इस अवसर पर मोहित, करन, दीपिका, आरुष, प्रिन्स, हर्षित, जगमोहन, लब्बू, जानकी, गौरी, नितिन दिव्यांशु द्वारा भी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गयी। कार्यक्रम में सन्तोषी देवी, ज्योति देवी, पुष्षा देवी आदि उपस्थित रहे। बच्चों को पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।