सड़क पर कार पलटने से पांच लोग घायल, दो गंभीर…

आज सुबह चंबा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर ताछला के समीप एक हादसे की खबर सामने आई है|


जानकारी के अनुसार, एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें सवार 5 लोग घायल हुए हैं, जबकि दो की हालत गंभीर है| जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है|
आज सुबह एक कार ऋषिकेश से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी| तभी कार सड़क पर पलट गई| कार में 7 लोग सवार थे| सभी घायलों को 108 से सीएससी खाड़ी ले जाया गया| जहां प्राथमिक उपचार के बाद 2 लोगों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया है|


नरेंद्र नगर थाना अध्यक्ष नदीम अहतर के अनुसार, दुर्घटना में अनीता पुत्री देवेश्वर निवासी रोहतक घमरी उत्तरकाशी, लक्ष्मी प्रसाद पुत्र देवेश्वर, सुलोचना देवी पत्नी मोहन मिश्रा, रूद्र देवी पत्नी काशीराम, केदार दत्त पुत्र मोहन मिश्रा घायल हुए हैं|