यूट्यूब में वीडियो से पहले देखने होंगे पांच विज्ञापन, पढ़ें पूरी खबर

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब शुरुआत में विज्ञापन मुक्त था| बाद में कंपनी ने विज्ञापन दिखाना शुरू किया| वर्तमान में ज्यादातर वीडियो में दो विज्ञापन दिखाई देते हैं| इससे कई बार उपभोक्ताओं को समस्याएं भी होती है| अब खबर आई है कि यूट्यूब पर वीडियो शुरू होने से पहले 5 विज्ञापन दिखाए जाएंगे| इसका यह मतलब है कि वीडियो से पहले आपको पांच विज्ञापन देखने होंगे|


एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इसको लेकर काम शुरू कर रही है| फिलहाल अभी यह परीक्षण स्तर पर ही है| जिन उपभोक्ताओं को यह परीक्षण दिख रहा है, वह इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं| यह फीचर नॉन-प्रीमियम उपभोक्ताओं के लिए होगा| जबकि प्रीमियम उपभोक्ता विज्ञापन के बिना वीडियो का अनुभव करेंगे| बताते चलें कि यूट्यूब पर दिखाए जाने वाले यह विज्ञापन 6 से 12 सेकंड के ही होते हैं|