नैनीताल। कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद के घर में लगी आग का खुलासा आज मंगलवार 16 नवंबर को हो चुका है। दरअसल आज सलमान खुर्शीद के घर आग लगने के कारणों का पता करने फॉरेंसिक टीम पहुंची तथा जांच के दौरान फॉरेंसिक टीम को सलमान खुर्शीद के घर से सात चली हुई गोलियां मिली है। गोलियां घर के बाहर से अंदर को चलाई गई जो दीवार और छत से टकराई।
इन्हीं सब तथ्यों को ध्यान में रखते हुए पुलिस वायरल हुए वीडियो के आधार पर दोषियों को ढूंढने की भरपूर कोशिश कर रही है। सलमान खुर्शीद के घर के केयरटेकर के बयान के अनुसार पुलिस ने नामजद समेत 20 अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। सीईओ भूपेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर को मौके से खोके भी बरामद हुए है। तथा फॉरेंसिक टीम को मिली हुई गोलियों की भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा कुछ दोषियों की पहचान कर भी ली गई है तथा कुछ दोषी पुलिस की कार्यवाही से भयभीत होकर भाग भी गए है।