मुफ्त उपहारों की घोषणा करने वाले से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कही ये बात

मुफ्त उपहार देने वाले राज्यों को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वे अपनी वित्तीय स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही लोगों को मुफ्त सुविधाएं मुहैया कराने और उसके अनुसार ही बजटीय प्रावधान करें| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुफ्त की रेवड़ी बांटने के बयान देने के बाद सीतारमण ने कहा कि मुक्त सुविधाओं को लेकर बहस शुरू होना अच्छा है|


सीतारमण ने कहा कि, आप कोई वादा कर सकते हैं| मान लीजिए कि जब कोई राज्य सरकार कोई वादा करती है और लोगों को कुछ सुविधाएं मुफ्त में देने की बात करती है, यह बिजली हो सकती है कुछ और भी हो सकता है| मैं यह नहीं कह रही हूं कि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए लेकिन अपनी वित्तीय स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही ऐसा करें| आपने चुनाव के दौरान वादा किया और आप जीत गए सरकार में वापस आए लेकिन सुनिश्चित करें कि आप अपने वादे को कैसे पूरा करेंगे| यह सुनिश्चित करें कि आपके बजट में इसके लिए प्रावधान होना चाहिए|
बताते चलें कि पीएम मोदी ने हाल ही में मुफ्त उपहार को लेकर कटाक्ष किया था और इसे देश के विकास के लिए रुकावट बताया था| पीएम मोदी ने पानीपत में एक कार्यक्रम में कहा था कि, मुफ्त उपहार देने से भारत के आत्मनिर्भर बनने के प्रयास बाधित होते हैं और इनसे करदाताओं पर भोज भी पड़ता है| बताते चलें कि पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से लोगों को मुफ्त बिजली समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है|