
फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर आयुष्मान खुराना ने कई कॉमेडी ड्रामा फिल्में की हैं। इनमें से उनकी डॉक्टर जी फिल्म भी एक है। बता दें कि यह फिल्म बीते शुक्रवार को रिलीज हुई थी जिसने दूसरे ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है और वीकेंड पर यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करने वाली है। रिलीज होने के दूसरे ही दिन बॉक्स ऑफिस में शानदार जंप लगाने वाली आयुष्मान खुराना की डॉक्टर जी ने दूसरे दिन 5.22 करोड़ की कमाई की है और रिलीज होने के दोनों दिनों में डॉक्टर जी का कुल कलेक्शन 9.09 करोड़ का रहा है। इससे पहले आयुष्मान खुराना की चंडीगढ़ करे आशिकी और कुछ अन्य फिल्में फ्लॉप गई थी मगर डॉक्टर जी ने दर्शकों को एक बार फिर से इंप्रेस कर दिया है।
यह फ़िल्म 14 अक्टूबर 2022 को रिलीज हुई थी जिसने ठीक-ठाक ओपनिंग की। पहले दिन बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन 3.87 करोड़ रहा और दूसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी और कमाई में 35% की बढ़ोतरी देखी गई। आयुष्मान खुराना की यह फिल्म कॉमेडी के साथ-साथ समाज के कुछ अनछुए मुद्दों पर भी बात करती है। इससे यह नजर आता है कि आयुष्मान खुराना अपनी हर फिल्म में कुछ अलग करने के लिए जाने जाते है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक गाइनेकोलॉजिस्ट का किरदार निभा रहे है।
