
उत्तराखंड राज्य के बेतालघाट ब्लॉक स्थित मिनी स्टेडियम में बीते 11 नवंबर 2022 को शुक्रवार के दिन बहुउद्देशीय शिविर लगाया गया था और इस शिविर में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अनुपस्थित रहे जिसके कारण डीएम धीराज गबर्याल द्वारा निर्देश दिए गए कि तत्काल ईई का वेतन रोक दिया जाए। इसके साथ ही अन्य भागों में अनुपस्थित अधिकारियों की सूची मुहैया कराने के निर्देश भी उन्होंने एसडीएम को दिए हैं। बता दें कि शिविर के दौरान जब डीएम द्वारा अधिशासी अभियंता को अनुपस्थित पाया गया तो वह काफी क्रोधित हो गए। इस पर उन्होंने तुरंत वेतन रोकने के निर्देश दे दिए। बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन विधायक सरिता आर्य द्वारा किया गया और उन्होंने जनता से आवाहन किया कि केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। इसके अलावा शिविर में बिजली, पानी, सड़क ,सिंचाई नहर आदि मूलभूत समस्याएं बताई गई और पंचायत प्रतिनिधियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि लंबे समय से इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। यह शिविर बेतालघाट ब्लॉक स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित किया गया जहां पर जनता द्वारा कई मुद्दों को उठाया गया।
