
गरुडू (बागेश्वर) । आदर्श ग्राम लोहारी के ग्रामीणों ने विगत वर्षो की भाति इस वर्ष भी अपने अराध्य देव भूमिया की सामूहिक पूजा कर उन्हें सामूहिक भोग लगाया। आज के दौर में भी ग्रामीणों में अपने अराध्य देव भूमिया के लिए कितनी आस्था हैं इस बात का प्रमाण लोहारी ग्राम में स्पष्ट रूप से देखने को मिलता हैं। गांव के सभी लोग अपने -अपने घरों से आटा,चावल,भोग की खिचड़ी,फल,फूल मेवा और सीजन के फल,शाक और सब्जी, धूप दीप तेल के साथ इस पूजा में शामिल होने हैं। पूजा में वर्तमान सीजन के फल,शाक, सब्जी व फूल के नये अनाज का चढ़ावा शामिल था।
सभी ग्रामीणों ने पूजारी रमेश चंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। मंदिर के शुद्धिकरण के साथ ही देव लिंगों का मंत्रोच्चारों के बीच दूध,दही व जल से स्नान करवाया गया। सामूहिक भण्डारा में मोहन चन्द्र पाण्डेय,विनोद पाण्डेय व दिनेश जोशी कमला पाण्डेय,गुडडी पाण्डेय ने पकवान तैयार करने में सहयोग दिया। पंच पकवानों का भूमिया देव को भोग लगाने के तुरन्त बाद ही मौसम के बिगड़ते मिजाज को देखते भण्डारा शुरु किया गया।
इस अवसर पर बिक्की पाण्डेय,तुषार जोशी, अदिति,तन्मय,देव पाण्डेय सहित अनेक ग्रामीणों ने सामूहिक भण्डारे में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य अर्जित किया।
