ताड़ीखेत में इस दिन आयोजित होगा रोजगार मेला…… पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले में स्थित ताड़ीखेत में आगामी 12 जून 2023 को रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। बता दें कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा की ओर से विकासखंड तारीखेत कार्यालय में इस मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें जेके सिक्योरिटी सर्विसेज रामनगर और पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड हल्द्वानी की कंपनी द्वारा हिस्सा लिया जाएगा और इस दौरान सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती होगी। यह जानकारी सेवायोजन अधिकारी भगवती धर्मशूक्त की ओर से दी गई है। बता दें कि जिले की विभिन्न तहसीलों में लगातार रोजगार मेलों का आयोजन होते रहता है जिससे बेरोजगारों को काफी राहत मिलती है। रोजगार मेले के दौरान आवेदनकर्ता अपना नाम रजिस्टर करवाते हैं और उसके बाद बाहर से आए हुए कंपनी द्वारा उनका साक्षात्कार लिया जाता है और योग्य उम्मीदवार का चयन किया जाता है। इससे बेरोजगारों को रोजगार मिलने में काफी मदद होती है और यह रोजगार का एक बेहतर जरिया भी है।