*जज्बा:- आपदा की जानकारी समय से पुलिस तक पहुंचाने के लिए मनोज पयाल किए गए सम्मानित, पढ़े पूरी खबर*

देहरादून।20 अगस्त को कुमाल्डा, सरखेत, मालदेवता व उसके आस-पास आयी प्राकृतिक आपदा के संबंध में UttarakhandPolice को तत्काल सूचना देने और राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग करने हेतु आज देहरादून निवासी श्री मनोज पयाल जी को श्री Ashok Kumar IPS, DGP Sir ने मुख्यालय पर आमंत्रित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

श्री मनोज पयाल की सजगता से जान-माल की अधिक हानि होने से बचाया जा सका। उन्होंने न केवल समय रहते सूचना दी बल्कि राहत एवं बचाव कार्य में स्वयं भी सहयोग किया और स्थानीय नागरिकों को भी पुलिस के सहयोग के लिए प्रेरित किया।