देहरादून| पिता की करतूतों से परेशान महिला अपने दो बच्चों (एक बेटा और एक बेटी) को लेकर बिजनौर से देहरादून पहुंच गई| जहां रेलवे चाइल्ड लाइन के सदस्यों को महिला ने पूरी बात बताई| तब पता चला कि पिता अपनी बेटी के साथ गलत हरकत करता था| इस मामले में जीआरपी थाने में पिता के खिलाफ पाक्सो अधिनियम के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कराई गई है|
रेलवे चाइल्ड लाइन के परियोजना समन्वयक रामपाल सिंह ने कहा कि 19 जून को एक बच्चा रेलवे स्टेशन पर घूम रहा था| उसे वह पिछले साल भी वहां से उसके घर बिजनौर छोड़ कर आ चुके थे| ऐसे में अब उससे दोबारा जानकारी ली तो सभी के होश उड़ गए| उसने कहा कि वह अपनी मां और बहन के साथ आया है| बहन से 12 साल की है| चाइल्डलाइन के सदस्यों ने जब महिला से पूछताछ की तो पता चला कि वह अपने पति की हरकतों से परेशान होकर यहां पर आई है| महिला ने बताया कि उसका पति बेटी के साथ गलत हरकत करता था| जिसके बाद वह परेशान हो गए| हरिद्वार के चंडीघाट आ गए थे| वहां से देहरादून रेलवे स्टेशन आ गई| यहाँ जैसे-तैसे बच्चों के साथ गुजारा कर रही है|
जीआरपी इंस्पेक्टर त्रिवेंद्र सिंह राणा ने कहा कि महिला की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर बिजनौर ट्रांसफर किया जा रहा है| बच्ची के मजिस्ट्रेट बयान दर्ज करा दिए गए हैं| घटना लगभग 3 साल पुरानी बताई जा रही है| कोरोनेशन अस्पताल में जिन दो लड़कियों को लेकर चाइल्डलाइन के सदस्य पहुंचे थे,उसमें एक यह भी थी| कोरोनेशन अस्पताल में बच्ची का मेडिकल कराया गया| पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है|