एलन मस्क ने खरीदा ट्विटर को……. जानिए कितने पैसों में डील को मिली मंजूरी

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने बीते सोमवार की शाम को टि्वटर इंक को खरीद लिया है। यानी कि अब टि्वटर के नए मालिक एलन मस्क हैं। एलन मस्क के 54.20 डॉलर प्रति शेयर की पेशकश को आखिर कंपनी बोर्ड ने देर शाम तक मंजूर कर लिया। 43 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 3200 अरब रुपए में यह डील डन की गई।
ट्विटर को खरीदने के बाद ट्वीट करते हुए एलन मस्क ने कहा कि “स्वतंत्र भाषण कार्यशील लोकतंत्र का आधार है और ट्विटर एक डिजिटल टाउन स्क्वायर है”
जहां पर मानवता के भविष्य के लिए बहस होती है। तथा उन्होंने आगे कहा कि मैं ट्विटर में सुविधाओं के साथ-साथ कुछ उत्पादन बढ़ाकर नए फीचर जोड़ना चाहता हूं। जैसे कि स्पैम बाट्स को खत्म करना, एल्गोरिदम को ओपन सोर्स बनाना, यूजर्स को प्रमाणिकता देना आदि।