कोटद्वार-क्षेत्र में एक व्यक्ति को हाथी ने उतारा मौत के घाट, पढ़ें पूरी खबर

कोटद्वार। बीते 24 फरवरी 2022 की रात करीब 10:00 बजे कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत कालागढ़ रेंज में शिव मंदिर के समीप एक व्यक्ति को हाथी ने मौत के घाट उतार दिया। दरअसल बात यह है कि कालागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत नई कॉलोनी के समीप शिव मंदिर के पास कॉलोनी के निवासी सुरेश किसी कार्य से गए थे जहां पर हाथी ने उन पर हमला किया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया। घटना के तुरंत बाद मौके पर सूचना मिलते ही कालागढ़ रेंज के अधिकारी भी पहुंचे तथा इस मामले में आगे की कार्यवाही की गई।