उत्तराखंड में बारिश के पानी से बनेगी बिजली, अल्मोड़ा सहित इन 4 जिलों में हुआ सर्वे, जानिए योजना

देहरादून| अब जल्द ही उत्तराखंड में बारिश के पानी से बिजली पैदा की जाएगी| इसके लिए राज्य सरकार पंप स्टोरेज पॉलिसी बनाएगी|


बता दें इन परियोजनाओं की संभावना के तौर पर जिंदल समूह ने प्रदेश में 4 किलो का सर्वेक्षण किया| केंद्र सरकार ने भी इसके लिए अपने स्तर के सर्वे की छूट दी है|
दरअसल, बारिश के पानी से बिजली उत्पादन की पंप स्टोरेज योजना एक मजबूत विकल्प बनकर उभर सकती है| इसके कवायत राज्य में तेज हो गई है| केंद्र सरकार ने भी ज्यादा से ज्यादा पंप स्टोरेज प्लान्ट लगाने पर जोर देते हुए कंपनियों को अपने स्तर से चिन्हिकरण करने की छूट दी है|
लिहाजा, जिंदल समूह ने प्रदेश में 4 जिलों देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत में इसके लिए सर्वेक्षण पूरा कर लिया है| समूह को केंद्र सरकार ने 40 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य दिया है| जिसके तहत राज्य के 4 जिलों में संभावना तलाशी है| सरकार के स्तर से केंद्र के नियमों के तहत पंप स्टोरेज पॉलिसी तैयार की जाएगी| शासन स्तर पर इसकी कवायद तेज कर दी गई है|
बता दें इसके लिए बारिश के पानी को दो जगह एकत्र किया जाएगा| निचले स्तर के पानी को पंपिंग करके ऊपरी स्टोरेज में ले जाया जाएगा| वहां से वापस नीचे के स्टोरेज तालाब में पानी लाया जाएगा, इस दौरान टरबाइन से बिजली उत्पादन होगी|