चुनावी फतेह हुई जरूरी…….. अल्मोड़ा में आप ने उठाएं नए कदम, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। जनता के लिए आम आदमी पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में इस बार उत्तराखंड में चुनाव लड़ रही है। तथा चुनाव जीतने से पहले ही आम आदमी पार्टी जनता को आकर्षित करने के लिए कई योजनाओं का बखान कर रही है तथा कुछ योजनाओं को लागू भी कर रही है।

अल्मोड़ा के कई गांवो खत्याड़ी, बर्सिमी, राजपुरा कसून में आम आदमी पार्टी ने मुफ्त चारधाम यात्रा के टिकट बांटे है।दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि पार्टी के सत्ता में आते ही उत्तराखंड में भी दिल्ली के पैटर्न के हिसाब से कार्य किया जाएगा लोगों को मुफ्त यात्रा, शिक्षा, स्वास्थ्य व पेयजल दिया जाएगा। अल्मोड़ा में मुफ्त यात्रा टिकट आवंटित करके आम आदमी पार्टी ने यहां अपनी चुनावी नींव रखी है।

Recent Posts