चुनावी वादे:-सरकार बनने पर यदि नहीं दे पाई रोजगार तो ₹5000 प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देगी कांग्रेस- हरीश रावत

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 जितने करीब आ रहे हैं चुनावी पार्टियां उतनी ही तेजी से जनता के हित में वादे कर रही हैं। तथा चुनावी वादों के दौर में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज रविवार के दिन कई वादे किए हैं। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत विजय सम्मान समारोह में भाग लेने पिथौरागढ़ पहुंचे थे। तथा वहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घस्यारी योजना पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बेटियों को आगे बढ़ने के बजाय उनके हाथों में दराती दे रहे है।

उनका कहना था कि जब उनकी सरकार उत्तराखंड में बनेगी तो वे बेटियों को दराती नहीं बल्कि एंड्रॉयड फोन देंगे जिससे बेटियां आगे बढ़ सके व आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद वे उत्तराखंड में जितने भी रिक्त पद हैं उन पर नियुक्तियां करवाएंगे तथा सरकारी पदों पर लोगों को रोजगार दिलाएंगे और जब तक वह युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं दिला देते तब तक प्रतिमाह उन्हें 5000 रुपए तक बेरोजगारी भत्ता देंगे।

उनका कहना था कि वे महिलाओं और बेरोजगार युवाओं के हित में कार्य करेंगे तथा बुजुर्गों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए उचित चिकित्सा मुहैया करवाएंगे व बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाएंगे। तथा महंगाई के दौर में महिलाओं को रसोई गैस की सब्सिडी भी दी जाएगी व पहाड़ों की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को लंदन व वाशिंगटन में भी पहचान दिलवाएंगे। तथा उनकी सरकार उत्तराखंड को एक उत्पादक प्रदेश के रूप में पहचान दिलाएगी। तथा उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि भाजपा को सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने आते हैं ना कि प्रदेश के लिए कार्य करने ना सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे देश में भाजपा के हर मोर्चे विफल रहे हैं। तथा भाजपा के शासनकाल में जनता ने काफी मुसीबतें झेली हैं मगर अब जनता भाजपा को इसका जवाब जल्द ही अपने मतदान से दे देगी।