
नई दिल्ली। आज दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को सोमवार के दिन कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए चुनाव होने जा रहे हैं। बता दें कि आज सोमवार को देश भर के 9000 से भी अधिक प्रतिनिधि इस चुनाव में मतदान करके अपने अध्यक्ष का चुनाव करेंगे तथा इन चुनाव की मतगणना आगामी बुधवार को होने वाली है। इस मुकाबले में मलिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर दोनों आमने-सामने हैं।बता दें कि इस मतदान के बाद आगामी बुधवार को जब मतगणना होगी तो तब पूरे 24 साल बाद कांग्रेस को गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिलेगा। क्योंकि अभी तक इस पद को गांधी परिवार के सदस्य ही संभाल रहे थे। इस चुनाव को कराने के लिए देशभर में अलग-अलग स्थानों पर 65 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। आज होने वाले इस मतदान में कौन बनेगा कांग्रेस का अध्यक्ष यह तय हो जाएगा।हालांकि इस मुकाबले में दोनों प्रतिनिधियों के बीच काफी उलझने भी चल रही है मगर देखना यह है कि प्रतिनिधि किसे अपना अध्यक्ष चुनते हैं।
