विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही वक्त शेष रह चुका है| इसी बीच कोरोना की तीसरी लहर की भी शुरुआत हो रही है| इसी को ध्यान में रखकर निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को पत्र लिखा है|
पांचों राज्यों में कोरोना की स्थिति का आकलन करने के कुछ ही दिनों बाद चुनाव आयोग ने उनके टीकाकरण बढ़ाने और चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए जाने वाले कर्मियों का पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा है| जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर, पंजाब के मुख्य सचिवों को हाल में लिखे पत्र में आयोग ने याद दिलाया है कि मतदाताकर्मी फ्रंटलाइन वर्कर श्रेणी में आते हैं| और वे सतर्कता दोष के पात्र हैं| निर्वाचन आयोग के द्वारा पांचों राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई तेज करने को कहा है|
आयोग ने जांच के बाद कोरोना 19 रोधी टीकाकरण अभियान को तेज करने के निर्देश दिए हैं यही नहीं निर्वाचन आयोग ने मणिपुर में कोरोना रोधी खुराक की कम प्रतिशत पर भी चिंता जताई है|
कहा जा रहा है कि निर्वाचन आयोग ने ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने का निश्चय किया है| साथ ही आयोग की ओर से जारी होने वाला कोविड-19 प्रोटोकॉल राजनीतिक दलों, मतदान कर्मियों और मतदाताओं पर समान रूप से लागू होगा| उल्लंघन करने वाले नेताओं पर कुछ पाबंदियां लग सकती है| तो मतदान स्थल पर बिना मास्क पहुंचने वाले मतदाताओं को वोट डालने से भी रोका जा सकता है|