एक चरण एक हफ्ते प्रचार की छूट पर विचार कर रहा है निर्वाचन आयोग……….. जाने कब तक बढ़ सकती है पाबन्दियां

आज दिनांक 22 जनवरी 2022 को निर्वाचन आयोग की बैठक होने वाली हैं ऐसे में राजनीतिक दलों के रोड शो और रैलियों पर जो प्रतिबंध लगे थे वह आज से 31 जनवरी 2022 तक बढ़ सकते हैं। क्योंकि वर्तमान में कोरोना महामारी को देखते हुए निर्वाचन आयोग इस बात पर मंथन कर रहा है, कि एक चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को एक हफ्ते प्रचार की छूट दी जाए। यानी कि विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से शुरू होने जा रहे हैं और पहले चरण के मतदान 10 फरवरी 2022 को होंगे इस पर निर्वाचन आयोग विचार कर रहा है कि एक चरण के उम्मीदवारों को प्रचार के लिए एक हफ्ता दिया जाना चाहिए यानी कि 1 फरवरी से भी अगर उम्मीदवार प्रचार करेंगे तो 8 फरवरी की रात तक कर सकते हैं।

और यदि इस विचार पर सहमति बन जाती है तो उम्मीदवारों को चरणवार प्रचार करने की एक एक हफ्ते की छूट दी जाएगी। ऐसे में प्रदेश में अधिक भीड़ भी इकठ्ठा नहीं होगी और उम्मीदवार अपना प्रचार भी कर पाएंगे। यह योजना सबसे ज्यादा कारगर उन राज्यों में साबित होगी जहां पर मतदान एक से ज्यादा चरणों में होने हैं।
आयोग ने आज शनिवार के दिन स्थिति की समीक्षा करने के लिए कई विशेषज्ञों और स्वास्थ्य मंत्रालय तथा राज्यों के स्वास्थ्य प्रमुखो के साथ बैठक आयोजित की है। तथा आज सभी स्थितियों पर मंथन के बाद ही आयोग किसी निर्णय पर पहुंच पाएगा।