चुनाव आयोग ने रिमोट वोटिंग मशीन का किया प्रदर्शन, विपक्षी दलों ने उठाया सवाल

नई दिल्ली| विपक्षी दलों ने रिमोट वोटिंग मशीन (आरवीएम) के इस्तेमाल की जरूरत पर सवाल उठाया और निर्वाचन आयोग से चुनाव के प्रति शहरी वर्ग की उदासीनता के मामले में समाधान करने का अनुरोध किया|


आरवीएम की कार्यप्रणाली का प्रदर्शन करने के लिए निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई थी| बैठक में भाग लेने के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मीडिया से कहा कि पहले ऐसी मशीन की जरूरत के बारे में बताना चाहिए| उन्होंने कहा निर्वाचन आयोग को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर उठे सवालों का भी समाधान करना चाहिए|
बता दें कि निर्वाचन आयोग ने रिमोट वोटिंग मशीन के प्रदर्शन के लिए 8 राष्ट्रीय दलों और राज्यों के मान्यता प्राप्त 57 दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया था|
आयोग ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक कारपोरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा विकसित आरवीएम किसी भी तरह से इंटरनेट से नहीं जुड़ी होगी|
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने आरवीएम की आवश्यकता पर सवाल उठाते हुए कहा मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए और भी तरीके हैं| हम विभिन्न राज्यों में पात्र प्रवासी मतदाताओं के बीच आरवीएम का इस्तेमाल करके प्रचार कैसे करेंगे?
इस दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा, उन्हें लगता है कि आम सहमति बनने तक आरवीएम का कोई प्रदर्शन नहीं होगा| कोई भी राजनीतिक दल प्रदर्शन देखने के लिए तैयार नहीं है| आरवीएम का विचार ही स्वीकार्य नहीं है|