उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा नगर की रहने वाली एकता बिष्ट वह पहली भारतीय गेंदबाज है जो टी-20 विश्व कप क्वालीफायर में हैट्रिक लगा चुकी है। बता दें कि यह रिकॉर्ड भारतीय महिला क्रिकेट टीम से एकता बिष्ट के नाम दर्ज है। एकता बिष्ट का जन्म 8 फरवरी 1986 को हुआ था और 6 वर्ष की उम्र से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। उन्होंने अपना क्रिकेट अल्मोड़ा जिले के हुक्का क्लब में एक छोटे से मैदान से शुरू किया था और देखते ही देखते वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंच गई। बता दें कि एकता के परिवार की आर्थिक स्थिति कुछ ठीक नहीं थी इसलिए अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए उनके पिता कुंदन सिंह बिष्ट ने अल्मोड़ा में चाय की दुकान शुरू की। जिसके बाद 2011 में अपनी लगन और मेहनत के दम पर एकता राष्ट्रीय टीम में चयनित हो गई और उन्होंने अपना पहला अन्तर्राष्ट्रीय मैच 2 जुलाई 2011 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला।
इसके अलावा 2017 में विश्व कप के फाइनल तक पहुंचने में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एकता ने अपना अहम योगदान दिया तथा वर्तमान समय में वह उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान है। एकता प्रमुख स्पिनरों में शुमार है और कुमाऊं विश्वविद्यालय की कप्तान भी रह चुकी हैं।एकता ने 55 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच अभी तक खेल लिए हैं और इस दौरान उन्होंने 99 विकेट भी अपने नाम किए हैं और एक टेस्ट मैच में उन्होंने 3 विकेट भी चटकाए हैं। इसलिए t20 विश्व कप क्वालीफायर में हैट्रिक लेने वाली वह पहली भारतीय महिला गेंदबाज है इसके अलावा उनके नाम पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट लेने वाली इकलौती महिला गेदबाज का रिकॉर्ड भी दर्ज है।