महाराष्ट्र में बन गई एकनाथ की सरकार…. पहले ही दिन बिठाई कैबिनेट की बैठक, नड्डा और अमित शाह ने की सराहना

महाराष्ट्र में पिछले दिनों से चल रही सियासी गहमागहमी अब खत्म हो गई है जी हां बीते गुरुवार की शाम को महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के सीएम बनने के बाद मामला शांत हो गया है और एकनाथ शिंदे ने सीएम के रूप में शपथ ले ली है। सीएम बनने के बाद शिंदे विधान सभा सचिवालय पहुंचे और कैबिनेट की बैठक आयोजित की।
महाराष्ट्र में दो और तीन जुलाई को विधानसभा का विशेष सत्र का आयोजन होगा और इसी दौरान शिंदे सरकार बहुमत साबित कर सकती है। विधानसभा सत्र के दौरान पहले दिन स्पीकर का चुनाव होगा जिसके पास सरकार बहुमत साबित करेगी।
नई सरकार बनने के बाद नड्डा और अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस की सराहना की।
बीते गुरुवार को एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और देवेंद्र फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।