एजुकेशन पोर्टल -: अब छात्र-छात्राओं को एक क्लिक पर मिलेगा अकादमी रिकॉर्ड

देहरादून| ग्रेजुएशन पोर्टल दक्ष, जिसकी शुरुआत विद्यालय शिक्षा विभाग की ओर से की गई है, इसमें एक क्लिक पर छात्र-छात्राओं के अकादमिक रिकॉर्ड देखा जा सकेगें|


शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने इस पोर्टल का शुभारंभ किया| इस दौरान उन्होंने बताया कि यह पोर्टल प्रत्येक छात्र-छात्राओं की अकादमिक उपलब्धि को ट्रैक करेगा| छात्र-छात्राओं की प्रगति पर शिक्षकों व विभागीय अफसरों की जवाबदेही तय की जाएगी| इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं की वास्तविक संख्या हर माह अपडेट की जाएगी, साथ ही राज्य स्तर पर प्रत्येक छात्र की अकादमिक उपलब्धि और प्रगति का पता चल सकेगा| शिक्षकों की सीखने-सिखाने की कार्यकुशलता का भी इससे पता चल सकेगा| पोर्टल में कक्षावार, विषयवार छात्र-छात्राओं की प्रगति के साथ ही शिक्षकों को मासिक परीक्षा संबंधी कई प्रपत्रों को भरने से भी छुटकारा मिलेगा| उन्होंने कहा कि विद्यालयी शिक्षा के तहत प्रत्येक छात्र को एजुकेशन पोर्टल पर रजिस्टर करना अनिवार्य होगा|
महानिदेशालय स्तर पर मासिक परीक्षा प्रभारी डॉ अंकित जोशी के अनुसार, पोर्टल मासिक परीक्षा की रिपोर्टिंग पूर्ण रूप से बिना कागजों के करेगी| इसके बाद शिक्षा विभाग में मासिक परीक्षा से संबंधित सभी प्रपत्र अनुपयोगी हो जाएंगे|