दिल्ली एनसीआर समेत उत्तराखंड के क्षेत्रों में महसूस किए गए भूकंप के झटके…….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य भूकंप और आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील राज्य है और यहां पर अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। बता दें कि आज दिनांक 22 फरवरी 2023 को बुधवार की दोपहर दिल्ली एनसीआर समेत उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है तथा इसके झटके दिल्ली एनसीआर तक महसूस किए गए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक भूकंप के कारण किसी भी प्रकार से जान- माल की हानि की कोई खबर सामने नहीं आई है। उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ में भी आज बुधवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं और रिएक्टर स्केल पर मापने के दौरान भूकंप की तीव्रता 4.4 तक रही। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 143 किलोमीटर दूर जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था। भूकंप का केंद्र नेपाल में था, इस बात की जानकारी नेपाल की राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र द्वारा दी गई है। नेपाल के बाजूरा में भी दोपहर लगभग 1:45 में भूकंप आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई।