द्वाराहाट:- कफड़ा गांव निवासी प्रियांशु बने सेना में अफसर…… बड़े भाई को दिया मार्गदर्शन का श्रेय

द्वाराहाट। आज दिनांक 30 जुलाई 2022 को ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में हुई पासिंग आउट परेड में विकासखंड द्वाराहाट के कफड़ा गांव के निवासी प्रियांशु तिवारी थल सेना में अफसर बन गए हैं उन्हें परेड में मेडल प्रदान किए गए। प्रियांशु की प्रारंभिक शिक्षा नवोदय से हुई है एवं उत्तराखंड औद्योगिक एवं फॉरेस्ट्री विश्वविद्यालय रानीचौरी से फॉरेस्ट्री में ग्रेजुएशन करने के बाद हैदराबाद से एमबीए किया और कुछ महीने एचडीएफसी बैंक में मैनेजर की नौकरी की लेकिन सेना में जाने की लगन के कारण उन्होंने सीडीएस क्वालीफाई किया और 1 वर्ष की कठिन ट्रेनिंग के उपरांत आज पास आउट हुए हैं। उनकी बड़ी बहन हिमांशी मल्टीनेशनल कंपनी में सीनियर सिस्टम इंजीनियर है और बड़े भाई पीयूष नौ सेना में लेफ्टिनेंट कमांडर हैं उनकी माता रेखा तिवारी भी एक एडवोकेट है और उनके पिता हरीश चंद्र तिवारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का कफडा में चीफ फार्मासिस्ट है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत और लगन एवं बड़े भाई के मार्गदर्शन को देते हैं उनकी नियुक्ति आर्मी सप्लाई कोर में हुई है और अवकाश के बाद 12 महार रेजीमेंट में नौशेरा जम्मू कश्मीर में उन्हें ज्वाइन करना है।