चुनाव को धार देने आज उत्तराखंड पहुंचेंगे दुष्यंत गौतम….. यह है कार्यक्रम

लोकसभा चुनाव को धार देने के लिए आज शनिवार को दुष्यंत कुमार गौतम उत्तराखंड पहुंचेंगे। बता दे कि पार्टी प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के अनुसार शनिवार को दुष्यंत कुमार गौतम सुबह 11:00 बजे परेड ग्राउंड स्थित टिहरी लोकसभा चुनाव कार्यालय देहरादून से प्रचार वीडियो वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और अभियान को गति देने के लिए वह दो दिवसीय दौरे पर आज उत्तराखंड पहुंच रहे हैं इसके अलावा कई वर्गों की बैठक में भी वह शिरकत करेंगे।

प्रचार वीडियो वैन को हरी झंडी दिखाने के बाद वह 11:30 बजे टिहरी लोकसभा की महत्वपूर्ण बैठक लेंगे जिसमें लोकसभा कोर कमेटी ,चुनाव प्रबंधन समिति, विधानसभा प्रभारी ,संयोजक व विस्तारक प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात 3:00 बजे इसी कार्यक्रम में वह लोकसभा के जिला अध्यक्ष, विस प्रभारी, संयोजक और विस्तारक की बैठक को संबोधित करेंगे। 4:00 बजे संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत आईआईटीडी ऑडिटोरियम सर्वे चौक में संवाद के कार्यक्रम में वह शामिल होंगे और आगामी रविवार को लोकसभा के संकल्प पत्र अभियान के अंतर्गत हरिद्वार में उनके लिए कई कार्यक्रम तय किए गए हैं।