Uttarakhand-यात्रा के दौरान केदारनाथ में भारी मात्रा में जमा हुआ कूड़ा…. जानिए प्लास्टिक कचरे की मात्रा

उत्तराखंड। केदारनाथ धाम में यात्रा के दौरान यात्री भारी संख्या में कूड़ा भी फैला रहे हैं। बता दें कि अभी तक धाम से करीब 800 बैग प्लास्टिक कूड़ा जमा हो गया है। जैसे ही यात्रा समापन को होगी कूड़े को अगस्तमुनि लाया जाएगा और अब धाम के सफाई को लेकर प्रशासन भी हरकत में आ गया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केदारनाथ में सफाई को लेकर चिंता व्यक्त की गई थी जिसके बाद जिला प्रशासन शहरी विकास विभाग और जिला पंचायत के साथ मिलकर धाम और यात्रा मार्ग की सफाई में जुटा हुआ है तथा लगातार वहां पर सफाई हो रही है। धाम में सफाई की निगरानी हेतु सहायक निदेशक विनोद कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।