दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने से उत्तराखंड परिवहन की बसों पर मंडराया संकट

भारत की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने से अब उत्तराखंड राज्य से संचालित होने वाली परिवहन निगम की बसों पर संकट मंडरा रहा है।

बता दे कि दिल्ली में प्रदूषण काफी अधिक बढ़ने लगा है और परिवहन मजदूर महासंघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लीला बोरा के अनुसार पहाड़ की बसों का संचालन बंद होने पर वैकल्पिक व्यवस्था की गुहार लगाई गई है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर सीएनजी बसों की खरीद को लेकर हील हवाली के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि दिल्ली में प्रदूषण के चलते बीएस-4 रोडवेज बसों के संचालन पर रोक लगा दी गई है और ऐसे में दिल्ली के लिए पहाड़ से करीब 15 बसें संचालित होती है जिससे विभाग को लाखों की आमदनी होती है। दिल्ली के लिए इन बसों का संचालन बंद होने के बाद निगम को आमदनी का संकट गहराएगा और जनता को भी परेशानियों का सामना करना होग। उनके द्वारा निगम पर आरोप लगाए गए हैं कि सीएनजी बसों की खरीद में हाल हवाली की गई है और कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने 6 माह पूर्व ही बीएस-4 वाहनों के संचालन बंद करने के संकेत दिए थे लेकिन परिवहन निगम ने सीएनजी बसों की खरीद नही की अगर समय पर सीएनजी बसों की खरीद हुई होती तो यह समस्या नहीं झेलनी पड़ती।