हल्द्वानी में गहराया पेयजल संकट…… महिलाओं ने टैंकर चालक के साथ की मारपीट

उत्तराखंड राज्य में बीते कुछ दिनों से बारिश ना होने के कारण मौसम में काफी गर्माहट आ गई है और इसी बीच हल्द्वानी में राजपुरा समेत आधा दर्जन क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराया हुआ है। इन इलाकों में लंबे समय से पानी आपूर्ति ठप है। अधिकारियों से गुहार लगाने पर भी समस्या का हल नहीं हो पा रहा है जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। बता दें कि बीते सोमवार को जल संस्थान के लोग कार्यालय में धमक गए अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी करने के साथ ही परिसर में धरने पर बैठ गए वहीं महिलाएं भी टैंकर चालक पर भड़क गई और मारपीट तक नौबत पहुंच गई। महिलाओं ने टैंकर चालक पर क्षेत्र में पानी सप्लाई के दौरान सही व्यवहार ना करने का आरोप लगाया है। हालांकि कुछ समय बाद अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस मामले को शांत करवाया। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कई बार कहने के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है और वही पार्षद महेश चंद्र ने बताया कि राजपुरा ,16 क्वार्टर ,नई बस्ती, गौलागेट, वारसी कालोनी समेत अन्य क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति प्रभावित है। सर्दियों में पानी भरपूर मात्रा में आता है लेकिन गर्मी में पेयजल संकट की स्थिति बनी रहती है। अधिकारियों से कई बार कहने के बावजूद भी समस्या का कोई हल नहीं किया जा रहा है।