चीनी वस्तुओं के बहिष्कार से ड्रैगन को लगा बड़ा झटका

पिछले साल की तरह इस साल भी उपभोक्ताओं ने चीनी वस्तुओं का बहिष्कार किया चीन को इस दिवाली में 50 हजार करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है।


बताया जा रहा है कि पिछले साल की तरह इस साल भी कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की तरफ से भारतीय उपभोक्ताओं के लिए यह निवेदन किया गया था ,कि वे चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करें जिसका असर भारतीय उपभोक्ताओं पर दिखा भी यही वजह है, कि इस दिवाली के त्योहारी सीजन में चीन को 50हज़ार करोड़ का नुकसान हुआ ।

इस बार भारतीय व्यापारी यह उम्मीद जता रहे है कि विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार होने से उनके व्यापार में बढ़ोतरी होगी

इस बार उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ने से यह अनुमान लगाया जा रहा है, कि इस बार अर्थव्यवस्था में 2 लाख करोड़ की पूंजी का प्रवाह देखने को मिलेगा, इन सबके दौरान महत्वपूर्ण बदलाव यह हुआ है कि पिछले साल से भारतीय उपभोक्ताओं को विदेशी सामान से कोई अधिक लगाव नहीं है ।व भारतीय बाजारों में स्वदेशी वस्तुओं की मांग में वृद्धि हो रही है।