ऐसे लोगों को आगे बढ़ाने का काम करें, जिनके रग-रग में भारत माता बसी हो – जानिए क्या बोले भगत दा

‘उत्तराखंड बनने के बाद जिस तरह का राज्य बनाने के लिए हमने कोशिश की थी, संभवतः वह नहीं बन सका है|’ ऐसा कहना है महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का| वह कहते हैं कि हम चाहते हैं उत्तराखंड आदर्श राज्य बने|


रामपुर रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि ‘देश में ऐसा प्रधानमंत्री है, जिसके लिए भारत माता के अलावा कुछ नहीं है| जब हम समर्पित होकर और स्वार्थ से ऊपर उठकर काम करते हैं तो नई ऊर्जा का संचार होता है| ऐसी ही उर्जा से देश को नरेंद्र मोदी जैसे लोग मिलते हैं|’
आगे उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की राजनीति में कब्जा कर लिया है और अब समाज में फैली बुराइयां दूर करने के लिए उसमें भी कब्जा करना है| समाज को सुधारना होगा, समाज बिगड़ रहा है| जब समाज सुधरेगा तो राजनीति भी सफल होगी|’
उपस्थित कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा राजनीति में पद की अपेक्षा होती है| राजनीति में महत्वकांक्षा पर नियंत्रण रखोगे तो मन सुखी होगा| उन्होंने कहा ‘उत्तराखंड गंगा सा पावन और हिमालय सा स्वच्छ होना चाहिए, उस दिशा में हम प्रयास करेंगे| महाराष्ट्र छोड़ कर आया हूं तो फिर उत्तराखंड का नाम और ऊंचा करें, सब मिलकर प्रयास करेंगे| देश-प्रदेश में ऐसे लोगों को आगे बढ़ाना होगा जिनके रग-रग में भारत माता बसी है|’