हाथ में दराती लेकर खेत में उतरे डीएम, काटी मंडुवे की फसल

उत्तरकाशी| फसल पर क्रॉप कटिंग प्रयोग के दौरान उत्तरकाशी के ज्ञाणजा गांव में शुक्रवार को डीएम जब स्थलीय निरीक्षण के लिए पहुंचे तो वह भी हाथ में दराती लेकर खुद फसल काटने लगे| उन्हें ऐसा करते देख वहां के लोग भी हैरान रह गए|


जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने विकास खंड डुंडा के ज्ञाणजा गांव पहुंचकर मंडुवा की फसल पर क्रॉप कटिंग प्रयोग का जायजा लिया| इस दौरान डीएम ने स्वयं ही हाथ में दरांती लेकर मंडुआ की फसल काटी|
डीएम ने कहा कि काश्तकार कमलेश भट्ट के खेत में 300 वर्ग मीटर के हिस्से में 4 किलो 600 ग्राम मंडुवा और कलम देई के खेत में 30 वर्ग मीटर हिस्से में 7 किलो 300 ग्राम मंडुवा की उपज प्राप्त हुए| आज दोनों काश्तकारों के खेतों में निर्धारित वर्ग मीटर में क्रॉप कटिंग की गई| उन्होंने कहा जमीन से जुड़कर काम करने पर ही किसी भी काम की सही स्थिति का पता लगाया जा सकता है इसलिए आज उन्होंने भी क्रॉप कटिंग पर हाथ अजमाया|
बताते चलें कि मंडुवा का समर्थन मूल्य पिछले वर्ष की तुलना में 2 रुपये बढ़ा है| पिछले वर्ष मंडुवे का समर्थन मूल्य 25 रुपये निर्धारित किया गया था जो बढ़कर 27 रुपये हो गया है| जनपद में 4831 हेक्टेयर कृषि भूमि पर मंडुवे की खेती की जाती है| जिससे करीब 7 हजार किसान जुड़े हुए हैं|