यूजर्स के लिए दिवाली गिफ्ट….. इस तारीख तक रिचार्ज कराने पर 75 जीबी एक्स्ट्रा डाटा फ्री

दिवाली के मौके पर हर कंपनी अपने उपभोक्ताओं को कुछ ना कुछ तोहफा देती रहती है। इस बार दीवाली के मौके पर टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन- आइडिया अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार दिवाली ऑफर लेकर आई है। बता दें कि इस ऑफर के तहत जो भी यूजर 18 से 31 अक्टूबर तक अपना मोबाइल रिचार्ज करवाएगा उसे 75 जीबी तक एक्स्ट्रा डाटा फ्री मिलेगा। बता दें कि कंपनी का यह ऑफर 1449 रुपये और 3099 रुपए वाले प्लान के लिए वैलिड है। इसके अलावा 1 साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डाटा भी इसके साथ मिलेगा। कंपनी ना सिर्फ फ्री डाटा बल्कि 1 साल के लिए डिजनी प्लस हॉटस्टार मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। कंपनी द्वारा दोनों प्लान में कई शानदार एडिशनल बेनिफिट्स भी दिए जा रहे है। जिसके अंतर्गत बिंज ऑल नाइट भी शामिल है।