माय भारत अल्मोड़ा की तरफ से जीआईसी स्कूल में आयोजित की गई जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

आज दिनांक 14-12-2025 को माय भारत अल्मोड़ा की तरफ जीआईसी स्कूल के खेल मैदान में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें 400 मी बॉयज में प्रथम सूरज कार्की द्वितीय प्रियांश सिंह व तृतीय प्रमोद तोलिया स्थान पर रहे वही लड़कियों की 100 मी दौड़ में गुंजन बिष्ट, द्वितीय रजनी रावत, तृतीय ममता भट्ट रही। लंबी कूद में लड़कों में ललित सिंह, द्वितीय प्रियांशु सिंह, तृतीय संदीप नाथ रहे। वही लड़कियों की लंबी कूद में प्रथम कशिश जोशी द्वितीय मीनाक्षी तृतीय रुक्मणि रही । बालकों की रस्सा कसी में अल्मोड़ा यूनाइटेड की टीम विजय रही। वही बालिकाओं की खो-खो में भैंसिया छाना ब्लॉक विजय रही। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ जी एस रावत मुख्य अतिथि महा पोर अजय वर्मा, हरीश कनवाल जी रहे। वही निर्णायक की भूमिका में हीरा कनवाल व नीरज मटेला रहे। मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिए गए । वही माय युवा अल्मोड़ा के वॉलिंटियर पूजा बिष्ट, आरुषि बिष्ट, अमित फर्त्याल, विवेक सुयाल, महेंद्र सिंह माहरा, पिंकी आर्या, विमला, संदीप सिंह नयाल आदि लोग उपस्थित रहे।