महिला प्रोफेसर और एनएसयूआई छात्रनेता में विवाद, क्रॉस केस दर्ज

दाखिले को लेकर छात्रनेता और महिला प्रोफेसर के बीच विवाद हो गया| यह मामला देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज का है| जहां महिला प्रोफेसर और एनएसयूआई छात्र नेता के बीच दाखिले को लेकर विवाद हो गया| प्रोफेसर ने छात्र नेता पर छेड़खानी की धाराओं में और छात्रनेता ने प्रोफेसर पर जान से मारने की धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है|


मिली जानकारी के अनुसार विभाग की शुरुआत छात्र नेता अंकित बिष्ट और प्रोफ़ेसर के बीच एडमिशन से संबंधित बात पर हुई| छात्र नेता का कहना है कि प्रोफेसर में उसके साथ बदतमीजी की| उन्हें जान से मरवाने की धमकी दी| विवाद बढ़कर कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ केआर जैन तक पहुंच गया| दोनों पक्षों को समझाने के बाद प्रोफेसर नहीं मानीं| उन्होंने छात्र नेता और अन्य के खिलाफ कोतवाली में मानहानि, छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करा दिया| छात्र नेता ने भी आक्रोशित होकर प्रोफ़ेसर के खिलाफ बदतमीजी, मारपीट की धाराओं में केस दर्ज करा दिया|
प्रोफेसर ने तहरीर में कहा कि वह प्रवेश समिति कार्यालय में दाखिले के लिए बैठी थी| इस दौरान अंकित ने अभद्रता करते हुए शरीर पर हाथ लगाया| उधर, अंकित बिष्ट का कहना है कि वह दाखिले के लिए गए थे| तभी वहां बैठी प्रोफ़ेसर ने अभद्रता कर दी| आरोप है कि उन्हें गोली मारने की धमकी दी गई|