वर्ल्ड कप के बीच आई हताश भरी खबर, बीसीसीआई ने किया ट्वीट…..

वर्ल्ड कप 2023 के बीच क्रिकेट के सुपरमैन एकाएक दुनिया को अलविदा कह रहे है| एक ऐसी ही हताश भरी खबर सामने आई है| क्रिकेट के पहले सुपरमैन कहे जाने वाले सख्स का निधन हो गया है| 87 साल की उम्र में ‘अंकल पर्सी’ नाम से मशहूर क्रिकेट के सुपरमैन ने बीते दिवस आखिरी सांस ली|


बता दें, उन्होंने श्रीलंकाई टीम को इस उम्र में भी सपोर्ट करना नहीं छोड़ा| श्रीलंका क्रिकेट और बीसीसीआई ने भी ट्वीट करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी है|
क्रिकेट के सबसे बड़े सपोर्टर्स में से एक रहे ‘अंकल पर्सी’ (पर्सी अबेसेकरा) का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है| उन्होंने बीते सोमवार को आखिरी सांस ली|
अंकल पर्सी श्रीलंका क्रिकेट के सबसे बड़े फैन रहे हैं| वह टीम के हर मैच में चीयर करने स्टेडियम में पहुंचते| उनकी श्रीलंका फ्लैग के साथ कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है| वह सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में खेले गए मुकाबले में भी टीम को सपोर्ट करने पहुंच जाते थे|


बता दें, वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे| सितंबर 2023 में श्रीलंका क्रिकेट ने उनको 5 मिलियन की रकम दी थी, जिससे वह स्वस्थ हो सके और उनके स्वास्थ्य संबंधी खर्च उठाए जा सकें| एशिया कप 2023 के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे मुलाकात की थी| इस बार बीमारी के चलते वह श्रीलंकाई टीम को सपोर्ट करने भारत नहीं आ सके|