Almora-जिले के इस गांव में डायरिया ने मचाई दहशत….. सवा सौ लोग बीमार

अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट में तल्ली मिरई गांव डायरिया की चपेट में आने से बदहाल है। बता दें कि पूरे गांव में डायरिया फैल चुका है तथा बच्चों समेत लगभग सवा सौ लोग इस बीमारी के चपेट में आ चुके हैं। उल्टी और दस्त से पीड़ितों का उपचार चल रहा है तथा उन्हें दवाई बांटी जा रही है। वहीं सीएमओ आरसी पंत द्वारा 7 दिन तक गांव में ही कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पानी की अशुद्धता की संभावना जताते हुए नमूने जांच के लिए अल्मोड़ा स्थित लैब में भेजे गए हैं। गांव में डायरिया का जबरदस्त प्रकोप है तथा स्थिति बीते मंगलवार को काफी बिगड़ गई थी जिसके बाद आज बुधवार को भी लोग उल्टी-दस्त कर रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक मदन बिष्ट ने सीएमओ आरसी पंत को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इस पर चिकित्सकों की टीम रात में ही गांव पहुंच गई और करीब 70 पीड़ितों का उपचार कर उन्हें दवाई दी गई। बुधवार को उल्टी- दस्त से लोग ग्रसित रहे और दोपहर तक यह आंकड़ा 125 के करीब पहुंच गया पानी में गंदगी का अंदेशा लगाते हुए अल्मोड़ा स्थित लैब में नमूने की जांच के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही डायरिया का कारण पता चल पाएगा।