धामी सरकार ने एक और वादा किया पूरा…… सफाई कर्मचारियों का बढ़ाया मानदेय

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव के दौरान किए गए वादों में से अपना एक और वादा पूरा कर लिया है। धामी सरकार ने उत्तराखंड में यह ऐलान कर दिया है कि अब से सफाई कर्मचारियों का वेतन बढ़ा कर 500 रुपए प्रतिदिन कर दिया गया है। चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सफाई कर्मचारियों को यह आश्वासन दिया था कि उनका मानदेय प्रतिदिन ₹350 से बढ़ाकर ₹500 प्रतिदिन कर दिया जाएगा। जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड स्वच्छकर कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान कर दी हैं।और यही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सफाई कर्मचारियों को यह आश्वासन भी दिया है कि वे उनकी अन्य समस्याओं को भी जल्दी ही सुलझाएंगे।