देहरादून – : सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 25 प्रस्ताव सामने आए , इन 25 प्रस्ताव में से 24 प्रस्तावों पर मंत्रिमंडल की मोहर लग चुकी है.
धामी कैबिनेट में जिन प्रस्तावों पर मुहर लगी वो निम्न है-
एनएचआई-डीसीएल को कार्यदायी संस्था के रूप में नामित किया गया.
सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा के अंतर्गत मानकों के अनुसार संकाय सदस्यों के अलावा 157 पदों का सृजन कर के वृद्धि की गई.
12018 आशा फैंसिलेटर को प्रोत्साहन राशि में वृद्धि को मंजूरी दी गई.
पेंशनरों व रिटायर कर्मचारियों को राज्य के द्वारा कड़ी राहत दी गई है.
अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के संबंध में प्रदेश के समस्त राजकीय कार्मिकों एवं पेंशनरों को स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत उपचार को प्रभावी बनाने के विभिन्न मांगों को मंजूरी प्रदान की गई.
सरकारी मेडिकल कॉलेज के फीस को सबसे कम करने का निर्णय लिया गया पहले फीस 4 लाख रुपये थी अब घटाकर 1 लाख 45 हजार की गई.
केंद्र सरकार की तरह ही राज्य सरकार ने भी कर्मचारियों को बोनस देने का निर्णय लिया है.
कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड संबंधी समस्याओं को सुना गया, तथा भुगतान की समस्या का निस्तारण किया गया.