उत्तराखंड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में युवाओं और अनुभवों का मिलाजुला सामंजस्य बना है जहां एक ओर भाजपा ने मंत्रिमंडल में युवाओं को तरजीह दी है तो वहीं दूसरी ओर अनुभवी एवं वरिष्ठ नेताओं को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है हालांकि बंशीधर भगत, बिशन सिंह चुफाल और अरविंद पांडे को इस मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है, जबकि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को भी यथावत दायित्व में रखा गया है।
कैबिनेट में सतपाल महाराज सबसे उम्रदराज मंत्री है सतपाल महाराज की उम्र 71 वर्ष है, इसके अलावा धन सिंह रावत की उम्र 51 वर्ष, गणेश जोशी की 69 वर्ष, चौथी बार के विधायक और कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास की उम्र 65 वर्ष, नरेंद्रनगर विधायक सुबोध उनियाल तथा प्रेमचंद्र अग्रवाल की उम्र 62 वर्ष जबकि सोमेश्वर से तीसरी बार की विधायक और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य तथा पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के सुपुत्र सौरभ बहुगुणा की उम्र 44 वर्ष है। रेखा आर्य और सौरभ बहुगुणा धामी ब्रिगेड के सबसे युवा चेहरे है।