
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति मामले में 2 दिन रिमांड खत्म होने के बाद अब 20 मार्च तक के लिए जेल भेज दिया है। बता दें कि दिल्ली की आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 2 दिन तक रिमांड पर रखने के लिए कहा था और उसके बाद फिर से आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 20 मार्च तक के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील ने कहा कि इस स्थिति में हम और सीबीआई रिमांड नहीं मांग रहे हैं लेकिन अगले 15 दिनों तक हम इसकी मांग कर सकते हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल और फोर्स की तैनाती की गई है इसके अलावा सीबीआई का यह भी कहना है कि मीडिया में चल रही खबरों पर आम आदमी पार्टी राजनीति कर रही है। एक ओर कोर्ट में मामला चल रहा है और दूसरी तरफ सीबीआई की कार्यवाही को अवैध बताया जा रहा है। सीबीआई ने इससे आपत्ति जताई है और साथ ही अदालत ने सिसोदिया से पूछा कि वह जेल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश होना चाहिए। जानकारी के मुताबिक सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का फैसला लिया गया है जिस पर मनीष सिसोदिया ने भगवत गीता, डायरी और पेन उपलब्ध कराने की मांग की है। साथ ही सिसोदिया को उनकी दवा ले जाने की अनुमति भी दी गई है।
