![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
दिनांक 22/12/2022 बुधवार राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान कॉलेज सभागार में राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ केतकी तारा कुमैय्यां की अध्यक्षता में सत्र 2021 22 के लिए विभागीय परिषद गठित किया गया जिसमे सर्वसम्मति से निम्न विद्यार्थियों को पदाधिकारी घोषित किया गया
1.अध्यक्ष: रवि/ बी ए तृतीय वर्ष
- उपाध्यक्ष: प्रकाश / बी ए द्वितीय वर्ष
- कोषाध्यक्ष: विशाल भारती / बी ए द्वितीय वर्ष
- सचिव: सुनीता/ श्री गणेश राम/ बी ए प्रथम वर्ष
- उपसचिव : किरण पाली/ बी ए प्रथम वर्ष
कक्षा प्रतिनिधि
बी ए प्रथम वर्ष : सुनीता/ श्री बृजेश कुमार
बी ए द्वितीय वर्ष: किरन पांडे
बी ए तृतीय वर्ष: आंचल करगेती
अंत में सभी घोषित पदाधिकारियों द्वारा विभाग एवं छात्र हित हेतु शपथ रूप में निम्न संकल्प लिए गए :
- विषय संबंधी अकादेमिक गतिविधियों में एवं विभाग के विकास में सक्रिय सहयोग देंगे
2.विषय संबंधी पुस्तक दान कर राजनीति शास्त्र विभाग का बुक बैंक बनायेंगे जो प्रतियोगी परीक्षाओं में सहायक होगा - कैरियर संबंधी प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म साझा करेंगे
4.अनुशासन का पालन करेंगे
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)