बीते कई दिनों की बारिश का हुआ बुरा असर उत्तराखंड में कई लोगो को डेंगू जैसी बीमारी देखने को मिल रही है अब तक कुल 16 लोगो को यह हो चुका है
मुंडलाना में भी 12 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। कई गांवों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। हरजौली में भी टीम ने सैंपल लिए। धूप भी निकलने लगी है। इसके बाद से हल्द्वानी व उसके आसपास के इलाजों में डेंगू के मच्छर के पनपने का खतरा बढ़ गया है।
देहरादून-हरिद्वार में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने के चलते स्वास्थ्य विभाग पहले से ही अलर्ट मोड पर है। इधर, एसटीएच प्रशासन ने बाल रोग विभाग व मेडिसन विभाग के अलावा वार्ड सी आदि डेंगू के लिए रिजर्व करने शुरू कर दिए हैं। ओपीडी में आ रहे बुखार के मरीजों की डेंगू जांच भी कराई जा रही है। एसटीएच में 1-2 मरीज रोजाना डेंगू की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं
अब तक डेंगू के 16 मरीज मिल चुके हैं और सरकार द्वारा कोरोना के साथ-साथ बुखार में जांच हेतु डेंगू वार्ड भी बनाए गए हैं