पूरे भारतवर्ष में एनएमओपीएस द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु आंदोलन चलाया जा रहा है,उत्तराखंड में NMOPS के द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन अपनी चरम सीमा पर है जिसके रुझान आने शुरू हो गए हैं,देहरादून में हुई 15 नवंबर की ऐतिहासिक रैली के बाद सभी दलों के नेताओं और जनप्रतिनिधियों द्वारा इस मांग को अपना समर्थन दिया जा रहा है,प्रांतीय और जनपदीय पदाधिकारियों द्वारा समय-समय पर समस्त विधायकों,सांसदों मंत्रीगणों और अनेक गणमान्य व्यक्तियों से पुरानी पेंशन बहाली हेतु चर्चा जारी है,दिनांक 10 दिसंबर 2021 को माननीय करन माहरा द्वारा विधानसभा में एक बार फिर से पुरानी पेंशन बहाली की आवाज उठाई गई,इसके लिए प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री करन माहरा जी का आभार व्यक्त किया गया,
NMOPS उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीत मणि पैन्यूली जी,प्रांतीय महामंत्री इं.मुकेश रतूड़ी जी,और संघर्ष समिति के चेयरमैन श्री जगनमोहन सिंह रावत जी द्वारा बागेश्वर विधायक श्री चंदन राम दास जी,लोहाघाट के विधायक श्री पूर्ण सिंह फर्त्याल जी,यमुनोत्री विधायक श्री केदार सिंह रावत जी, यमकेश्वर विधायक श्री श्रीमती रितु खंडूरी जी, गंगोलीहाट से विधायक श्रीमती मीना गंगोला जी, रुद्रपुर से विधायक श्री राजकुमार ठुकराल जी एवं अन्य गणमान्य नेताओं और विधायकों से चर्चा की गई है,सभी ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए आश्वासन दिया है कि वे कर्मचारियों कि इस संवैधानिक मांग के साथ हैं और इसको सदन में उठाएंगे,इसके लिए प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा माननीय विधायक गणों का आभार व्यक्त किया है,
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी ने अल्मोड़ा टीम के अध्यक्ष श्री गणेश भंडारी जी,प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य लक्ष्मण कोरंगा जी,किशोर जोशी जी और सभी पदाधिकारियों का करन माहरा जी से इस मुद्दे को सदन में उठाने हेतु आग्रह करने के लिए आभार व्यक्त किया है।