देहरादून। बेटी और पोती के साथ दौड़ते हुए 105 वर्षीय रामबाई ने हासिल किया प्रथम स्थान

देहरादून। कहते हैं कि अपनी कला दिखाने की कोई उम्र नहीं होती और बढ़ती उम्र के साथ भी हम अपनी मंजिल हासिल कर सकते हैं। यह साबित कर दिखाया है 105 वर्षीय वेटरन खिलाड़ी हरियाणा निवासी रामबाई ने। बता दें कि अलवर की पूर्व महारानी व पूर्व लोकसभा सांसद युवरानी महेंद्रकुमारी की स्मृति में आयोजित 18वीं युवरानी महेंद्र कुमारी राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 100 मीटर दौड़ में रामबाई ने प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में अपनी तीन पीढ़ियों के साथ हिस्सा लिया और देशभर के युवाओं के साथ अपना दम दिखाया। बता दें कि परेड ग्राउंड में आयोजित दो दिवसीय चैंपियनशिप का भारत के पूर्व मंत्री व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह ने किया। इस दौरान कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। बता दें कि इस चैंपियनशिप में 850 खिलाड़ी पूरे देश भर से प्रतिभाग कर रहे हैं और रामबाई ने इस उम्र में भी अपना दम दिखाया है।