
अल्मोड़ा निवासी रेखा जुहूवाला का शव हल्द्वानी में एक होटल के कमरे में बरामद हुआ है। हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के निकट स्थित होटल के कमरे में बुधवार की सुबह 54 वर्षीय रेखा जुहूवाला का शव बेड पर मिला। फिलहाल महिला के मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है महिला मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी हैं जो कि पुरानी आईटीआई बरेली रोड में किराए पर रह रही थी। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। डायल 112 के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि होटल में तेरी महिला कमरे का दरवाजा नहीं खोल रही है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो महिला बेड पर बेसुध पड़ी थी और अस्पताल ले जाने तक उसकी सांसे थम चुकी थी। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

