भारत में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय काफी तेजी से तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है और आज 15 जून को यह तूफान गुजरात और महाराष्ट्र में दस्तक दे सकता है। इसका असर महाराष्ट्र और गुजरात में देखा जा सकता है और चक्रवाती तूफान के चलते रेलवे ने 95 ट्रेनें रद्द कर दी है और गुजरात में 36000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचा दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीते बुधवार को इस चक्रवात के प्रभाव से निपटने के लिए सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा की और उन्होंने तीनों सेनाओं के प्रमुखों से बात की तथा राजनाथ सिंह का कहना है कि सशस्त्र बल चक्रवात के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने में हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भुज एयर फोर्स स्टेशन पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की और स्वास्थ्य सेवाओं को भी परखा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चक्रवात गुजरने के तुरंत बाद बैंकिंग सेवा बहाल करने के लिए सभी बैंकों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। चक्रवाती तूफान के चलते गुजरात में लगभग 4500 लोगों को उनके घरों से आश्रय ग्रहों में स्थानांतरित कर दिया गया है।
Recent Posts
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम
- बागेश्वर:- अग्निशमन एवं रोकथाम के वालियंटर,फायर फाइटर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण……डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
- बागेश्वर:- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत निकाली जन -जागरुकता रैली…..डीएम एवं एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
- Uttarakhand:- बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ अब जंगल की आग को लेकर भी पूर्वानुमान जारी करेगा मौसम विभाग