भारत में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय काफी तेजी से तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है और आज 15 जून को यह तूफान गुजरात और महाराष्ट्र में दस्तक दे सकता है। इसका असर महाराष्ट्र और गुजरात में देखा जा सकता है और चक्रवाती तूफान के चलते रेलवे ने 95 ट्रेनें रद्द कर दी है और गुजरात में 36000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचा दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीते बुधवार को इस चक्रवात के प्रभाव से निपटने के लिए सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा की और उन्होंने तीनों सेनाओं के प्रमुखों से बात की तथा राजनाथ सिंह का कहना है कि सशस्त्र बल चक्रवात के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने में हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भुज एयर फोर्स स्टेशन पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की और स्वास्थ्य सेवाओं को भी परखा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चक्रवात गुजरने के तुरंत बाद बैंकिंग सेवा बहाल करने के लिए सभी बैंकों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। चक्रवाती तूफान के चलते गुजरात में लगभग 4500 लोगों को उनके घरों से आश्रय ग्रहों में स्थानांतरित कर दिया गया है।
Recent Posts
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली
- Uttarakhand:-केदारनाथ उपचुनाव के लिए संपन्न हुआ मतदान…….पड़े इतने फ़ीसदी वोट