बीमा कराने के नाम पर 4 लाख रुपये से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है| मामला पिथौरागढ़ का है|
मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने मध्यप्रदेश जाकर नोटिस दिया| बता दें, इस मामले में पुलिस पूर्व में यूपी निवासी दो लोगों को नोटिस दे चुकी है|
बता दें, 5 जनवरी को कृष्णापुरी निवासी अनूप सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी कि अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर उनसे एसबीआई लाइफ बीमा के तहत पेंशन देने के नाम पर 4,16,000 रुपये की धोखाधड़ी कर दी|
तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 420 आईपीसी और 66 डी आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया| साइबर सेल की मदद से पुलिस टीम ने सोहन जयसवाल निवासी इंद्रप्रस्थ नगर वार्ड नंबर-1 नई बस्ती पिपराव टोला (मध्यप्रदेश) को घर जाकर धारा-41 को सीआरपीसी का नोटिस दिया|
पुलिस पूर्व में भी अभिषेक गौतम निवासी नोएडा और महिला गुलशन निवासी गाजियाबा ( यूपी) को पहले ही धारा 41 (क) सीआरपीसी का नोटिस दे चुकी है|
P